धर्म-जात या मानवता ?


धर्म-जात या मानवता ?

ये न पूछो मुझसे, मेरे मन में क्या चल रहा है |
जाति धर्म की लड़ाई से, मेरा सीना जल रहा है ||

मरने वालों के जात-धर्म पर, होती है घंटो चर्चा
रेप हुए महिलाओं का, धर्म भी बनता है मुद्दा |
मानवता खंडित हुई, धर्मों के जहरीले तलवार से
धर्म भारी पड़ रहा, अनमोल इंसानी जानों पे |
किस धर्म के पन्नो में, सिखाया गया है नफरत
और लहू बहा कर, कैसे मिल सकती है जन्नत?

ये न पूछो मुझसे, मेरे मन में क्या चल रहा है |
जाति धर्म की लड़ाई से, मेरा सीना जल रहा है ||

क्या वास्तव में दर्शाता है ये, हमारे मज़हब के प्रति प्यार
या हमारे संकुचित मानसिकता का, है ये विकृत आकार |
जात धर्म की अभद्र परिभाषा में, कब तक उलझे रहेंगे हम
भव्य भारत की संस्कृति का, कब तक उपहास करेंगे हम |
दुनिया कर आई चाँद और मंगल तक का सफर,
हम मगर उलझ कर रह गए जात-धर्म में बँधकर |
इस तरह कभी सोचा, क्या सीखेंगे आनेवाली पीढ़ियाँ
रहकर उस देश में, जहाँ हो धर्म-जात के हज़ारों बेड़ियाँ |

ये न पूछो मुझसे, मेरे मन में क्या चल रहा है |
जाति धर्म की लड़ाई से, मेरा सीना जल रहा है ||

सिहर उठता है मन मेरा, यूँ होता देख बँटवारे दिलों में
और छल्ली होती है आत्मा देख, असंवेदनशीलता लोगों में |
जब तर्क-व्याख्या दिये जाते हैं, आपसी रंजिशों के पक्ष में
भगवान् भी सोचता होगा, बैर इतनी, जन्मी कहाँ से सृष्टि में |
भारत की संस्कृति, जात-धर्म में ही बस सीमित रह गयी
सस्वार्थी समाज के सोच की कीमत, देश चूका रही |
अभी भी समय है, द्वेष मिटा कर एक जुट हो जाएं हम
मातृभूमि में मानवता को, एक बार फिर प्यार से सींचे हम |

ये न पूछो मुझसे, मेरे मन में क्या चल रहा है |
जाति धर्म की लड़ाई से, मेरा सीना जल रहा है ||


Comments

  1. सही कहा मेडम। अपने देश, मानवता एवं इन्सानियत के लिए हम सब को अपनी सोच को वक्त के साथ बदलने की जरूरत है।

    ReplyDelete
  2. Excellent.Maii to gad gad ho uthha

    ReplyDelete
  3. Hi Sudeepta! Thrilled to go through your thoughts, feel happy to see this channel of your mind, keep placing your thoughts on paper.

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

The Terror Formula

The Statistical ‘Pyaar’

The Last Resort