Posts

Showing posts from March, 2019

धर्म-जात या मानवता ?

धर्म - जात या मानवता ? ये न पूछो मुझसे, मेरे मन में क्या चल रहा है | जाति धर्म की लड़ाई से, मेरा सीना जल रहा है || मरने वालों के जात-धर्म पर, होती है घंटो चर्चा रेप हुए महिलाओं का, धर्म भी बनता है मुद्दा | मानवता खंडित हुई, धर्मों के जहरीले तलवार से धर्म भारी पड़ रहा, अनमोल इंसानी जानों पे | किस धर्म के पन्नो में, सिखाया गया है नफरत और लहू बहा कर, कैसे मिल सकती है जन्नत? ये न पूछो मुझसे, मेरे मन में क्या चल रहा है | जाति धर्म की लड़ाई से, मेरा सीना जल रहा है || क्या वास्तव में दर्शाता है ये, हमारे मज़हब के प्रति प्यार या हमारे संकुचित मानसिकता का, है ये विकृत आकार | जात धर्म की अभद्र परिभाषा में, कब तक उलझे रहेंगे हम भव्य भारत की संस्कृति का, कब तक उपहास करेंगे हम | दुनिया कर आई चाँद और मंगल तक का सफर, हम मगर उलझ कर रह गए जात-धर्म में बँधकर | इस तरह कभी सोचा, क्या सीखेंगे आनेवाली पीढ़ियाँ रहकर उस देश में, जहाँ हो धर्म-जात के हज़ारों बेड़ियाँ | ये न पूछो मुझसे, मेरे मन में क्या चल रहा है | जाति धर्म की लड़ाई से, मेरा सीना जल रहा है ||